UP Board Class 10th, 12th Result 2024 UP Board Evaluation Of More Than 3 Crore Copies Starting From March 16 One Mark Will Be Given For Handwriting – UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन, 16 मार्च से शुरू, हैंडराइटिंग के मिलेंगे एक अंक
नई दिल्ली:
UP Board 10th, 12th Answer sheet Checking: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म हो चुकी हैं और बोर्ड कॉपियों जांच की तैयारी में जुट गया है. इस साल यूपी बोर्ड 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसके लिए यूपीएमएसपी के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने निर्देश जारी कर दिए हैं. एक दिन में यूपी बोर्ड हाई स्कूल के अधिकतम 50 उत्तर पुस्तिका और इंटरमीडिएट के 45 उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी, ताकि मूल्यांकन की गुणवत्ता बनी रहे. लेटेस्ट अपडेट है कि बोर्ड परीक्षा में छात्रों को हैंडराइटिंग के एक अंक मिलेंगे. लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि छात्रों का कुल प्राप्तांक, प्रश्न पत्र के पूर्णांक से अधिक न हो जाए.