UP BJP Chief Bhupendra Chaudhary remarks on UP Civic Elections 2024 Result
UP Civic Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (19 दिसंबर) को प्रदेश में संपन्न हुए निकायों के उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है. बीजेपी ने कहा कि विजयी प्रत्याशी जनविश्वास के अनुरूप काम करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देंगे.
बीजेपी ने यहां जारी एक बयान में प्रदेश में संपन्न हुए निकायों के उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने निकाय उपचुनाव में विजयी हुए बीजेपी प्रत्याशियों को बधाई दी.
भूपेंद्र चौधरी ने जताया आभार
बयान के मुताबिक, भूपेंद्र चौधरी ने निकाय उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए स्थानीय मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को विजय की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनविश्वास के अनुरूप कार्य करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देंगे.
बयान के मुताबिक, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 19 दिसंबर को घोषित नगर निगम पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य के उपचुनाव नतीजों में जीत हासिल की है. पार्टी का दावा है कि बीजेपी नगर पालिका परिषद पलियाकलां और प्रतापगढ़ की बेल्हा सीट पर भारी मतों से जीत गई है.
बीजेपी ने यहां से दर्ज की जीत
वहीं, नगर पंचायत बबेरू और नगर पंचायत सैयद राजा में भी बीजेपी प्रत्याशी अध्यक्ष पदों पर विजयी हुए हैं. बयान के अनुसार, गाजियाबाद नगर निगम में पार्षद पद पर बीजेपी प्रत्याशी रंजीत और शाहजहांपुर नगर निगम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता पार्षद पद पर विजयी हुए है.
इसी तरह से नगर पालिका परिषद मुंगरा से बीजेपी प्रत्याशी सदस्य बनी है और बहराइच से बीजेपी निर्विरोध जीती है. नगर पंचायत कौशांबी, अझुवा, सीतापुर नगर पंचायत महोली, नगर पंचायत हाथरस की सादाबाद, बरेली की नवाबगंज पंचायत सदस्य पद पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: जस्टिस शेखर यादव का अलीगढ़ के अधिवक्ताओं ने किया समर्थन, CJI को लिखा खून से पत्र