Fashion

UP ATS Will Take Hizbul Terrorist Firdaus To Kashmir Today Ann


UP ATS News: पिछले हफ्ते कश्मीर से गिरफ्तार हिजबुल आतंकी फिरदौस (Terrorist Firdaus) को आज यूपी एटीएस (UP ATS) एक हफ्ते की पूछताछ के बाद कश्मीर (Kashmir) ले जाएगी. यूपी एटीएस फिरदौस को कश्मीर ले जाकर उसके ठिकानों की जांच पड़ताल करेगी. पिछले दिनों आतंकी अहमद रजा (Ahmed Raza) की गिरफ्तारी के बाद अहमद रजा से पूछताछ में फिरदौस का नाम निकलकर सामने आया था, जिसको यूपी एटीएस ने कश्मीर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए कश्मीर से गिरफ्तार किया था. फिरदौस की गिरफ्तारी कश्मीर के अनंतनाग से हुई थी. 

यूपी एटीएस की टीम ने इस बीच शुक्रवार को अहमद रजा की पिस्तौल की तलाशी के लिए मुरादाबाद में छापेमारी की थी और अहमद की पिस्टल को बरामद करने की कोशिश की. हालांकि एटीएस अभी तक पिस्तौल को तलाश नहीं कर पाई है.  

आतंकी फिरदौस को कश्मीर ले जाएगी एटीएस 

इधर अहमद रजा के साथी फिरदौस ने पूछताछ में अनंतनाग से जुड़ी कई अहम जानकारियां एटीएस को बताई हैं, जिसको खंगालने के लिए एटीएस आज उसे अनंतनाग लेकर जाएगी. इस दौरान यूपी एटीएस की टीम फिरदौस को कश्मीर के अनंतनाग में उस जगह भी जाएगी जहां पर फिरदौस नए युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग दिया करता था. टीम यहां के हरेक पहलू की बारीकी से जांच करेगी ताकि कुछ और अहम बातों का भी खुलासा हो सके.  

एटीएस थाने में दर्ज किया गया है मुकदमा

दरअसल एक हफ्ते पहले मुरादाबाद के रहने वाले अहमद रजा को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पता चला कि वो पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाने की तैयारी में था और वहां बद्री कमांडो बनना चाहता था. अहमद की गिरफ्तार के अगले दिन ही अनंतनाग के जंगलों में हथियारों की ट्रेनिंग देने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फिरदौस को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एटीएस दोनों आतंकियों की 14 दिनों की कस्टडी डिमांड लेकर पूछताछ कर रही है. 

इस मामले में 4 अगस्त को एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें दोनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 8/2023 में आईपीसी की धारा 121ए , 123 और धारा 13/18/18 बी, 38, 39 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 में केस दर्ज किया गया है. 

Prayagraj News: अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, गैंगस्टर मामले में सजा बढ़ाने की मांग को लेकर HC पहुंची यूपी सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *