UP Assembly Winter Session Will Start From 28 November
UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 28 नवंबर से शुरू होगा. ये सत्र 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इस संबंध में आज अयोध्या (Ayodhya) में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे. इस बैठक में शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज 9 नवंबर को अयोध्या में मौजूद रहेंगे, इस दौरान वो 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों की जायजा लेंगे. सीएम योगी सुबह रामकथा पार्क पहुंचेंगे, जहां वो अपने मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद रामलला के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी.
आज अयोध्या में होगी कैबिनेट बैठक
जानकारी के मुताबिक योगी कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव समेत दर्जनभर प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिन पर मुहर लग सकती है. वहीं इन विकास कार्यों में तेजी के साथ महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई प्रस्ताव हो सकते हैं. इसके लिए धनराशि की व्यवस्था शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए की जाएगी.
कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच ये कैबिनेट बैठक और भी अहम हो गई है. इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है. इनके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो सकती हैं. आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक पर सभी की नजरें लगी हुई हैं.