UP Assembly New Rules Set To Restrict Members From Tearing Documents Carrying Mobile And More – यूपी विधानसभा में सदस्यों के लिए नई नियमावली लागू, अब मोबाइल, झंडे ले जाने पर प्रतिबंध
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly)की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली, 1958 अब उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली, 2023 के नाम से जानी जाएगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है. इस नियमावली के तहत सदस्यों के विधानसभा में अब मोबाइल ले जाने, झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध रहेगा.
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि नियमावली के नए नियमों में सदस्यों के आचरण के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किये गये हैं और सदन के कामकाज के संचालन की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है.
सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज़ को फाड़ने की अनुमति नहीं
नए नियमों के अनुसार, सदस्य सभा में झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे. सदस्यों को नए नियमों के अनुसार, सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज़ को फाड़ने की अनुमति नहीं है.
महिला सदस्यों को बोलने में मिलेगी वरीयता
इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि सभा में कोई सदस्य धूम्रपान नहीं करेगा और अगर धूम्रपान करते पाया गया तो निर्धारित अर्थदंड से दोगुना उसे देना होगा. सभा में शस्त्र प्रदर्शित करने या ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. महिला सदस्यों को बोलने में वरीयता मिलेगी.
सदस्यों के लिए यह भी तय किया गया है कि वे ‘अध्यक्ष पीठ’ की तरफ पीठ करके नहीं बैठेंगे और न खड़े होंगे. अध्यक्ष पीठ तक सदस्य नहीं जाएंगे और अगर कोई जरूरी कार्य हुआ तो पीठासीन अधिकारी के जरिये पर्ची भेज सकेंगे.
नई नियमावली सदन की स्वीकृति के बाद आज से होगी लागू
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, ”हम सब इस बात के साक्षी होंगे कि 65 वर्ष बाद नई नियमावली सदन की स्वीकृति के पश्चात आज से लागू हो जाएगी.”इसके पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के सदस्य सुरेश्वर सिंह ने सदन में संशोधित नियमावली को मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया.
Featured Video Of The Day
आज़ादी @76 | असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, संजय पुगलिया के साथ