UP Assembly Election 2027 BJP team in UP party old leader get place in organization ann
UP News: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय ने कहा कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में जो भी पदाधिकारी लगे हुए हैं, उनकी भूमिका अति महत्वपूर्व है क्योंकि उन्हें ऐसे नए टीम का गठन करना है, जो कैडर की हो और उनमें ताजगी बनी रहे. उन्होंने बूथ और मंडल अध्यक्ष का चयन संजीदगी से करने और संगठन चुनाव के लिए एक माह तक पर्याप्त समय देने का आह्वान किया.
डॉ. पांडेय ने कहा कि जो बूथ और मंडल के पदाधिकारी इस समय बनाए जाएंगे. उनके ऊपर 2027 का मिशन फतह करने की जिम्मेदारी होगी. इन संगठन निष्ठा और समाज में प्रभावी पदाधिकारियों के हाथों में ही 2027 की कमान होगी और संगठन अपने मिशन को भी साधेगा. गोरखपुर के महायोगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मंगलवार को गोरखपुर क्षेत्र की संगठनात्मक चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न हुई. इसमें गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला चुनाव अधिकारी, मंडल चुनाव अधिकारी मौजूद रहे.
बूथ और मंडल की कमेटी की बैठक को संगठन का अहम पायदान बताते हुए बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि भाजपा अपने कर्मों के बल पर दुनिया सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल से भाजपा की सरकार है. प्रदेश का नेतृत्व पिछले आठ साल से योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी को संगठन की ऐसी मजबूत नींव खड़ा करनी है, जिसके बूते भाजपा की विचारधारा अनंत काल तक देश का नेतृत्व करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त करे.
इस संकल्प को फिर दोहराया
उन्होंने मंडल अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए जिलाध्यक्ष के पद का चुनाव भी 30 दिसंबर तक पूरा कर लेने का संकल्प दोहराया. सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने अतिथियों समेत सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता अभियान में मिली सफलता का विवरण प्रस्तुत किया. बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में 34 लाख से अधिक लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली है.
महिला की आत्महत्या के मामले में पूर्व BSP सांसद की मुसीबत बढ़ी, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर भी हैं आरोपी
24,840 बूथों में 19,932 बूथों का गठन किया जा चुका है. इसी तरह करीब 32 हजार लोगों ने भाजपा की सक्रिय सदस्यता ली है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने संगठन पर्व में सक्रियता के साथ सहयोग के संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए आगे की प्रक्रिया में निष्ठा और ईमानदारी से सहयोग का आह्वान किया. बैठक में प्रदेश के सह चुनाव अधिकारी कमलेश गौतम, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने भी संबोधित किया. संचालन क्षेत्रीय मंत्री सुनील गुप्ता ने किया. इस मौके पर प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान, पर्यवेक्षक अक्षयवर लाल गोंड, सुरेंद्र नारायण ओढ़े,क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदत्त जैन, सिद्धार्थ शंकर पांडेय, राहुल श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.