UP Assembly Bypoll: सिफारिशों पर नहीं मिलेगा टिकट बल्कि… UP उपचुनाव को लेकर BJP का प्लान तैयार
UP BJP Meeting: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त ने बीजेपी को सदमे में डाल दिया है. इसका असर यूपी में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में दिखने लगा है. यूपी के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी उन गलतियों को दोहराने के मूड में नहीं है, जो उसने लोकसभा चुनाव में की है. उपचुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर बैठक हुई है.
सूत्रों ने बताया है कि बैठक में तय हुआ है कि सिर्फ जिताऊ प्रत्याशी ही मैदान में उतारे जाएंगे. सिफारिश के आधार पर किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा.