UP AIMIM Bihar Lines Contest Elections 25 Seats Candidates Announced Soon Ann
Lok Sabha Election 2024: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए जल्द ही 25 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनने से रोकने के लिए हमने यूपी में अखिलेश यादव के साथ समझौता करना चाहा था. इसी वजह से सिर्फ पांच सीटों की मांग की थी. लेकिन अखिलेश यादव ना तो समझौता करने को तैयार हैं और ना ही किसी तरह की बातचीत करने को तैयार है.
ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने अखिलेश यादव पर बीजेपी की मदद करने और मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कथित सेक्युलर पार्टियां मुसलमानो को एमपी- एमएलए बनता नहीं देखना चाहती. इसी वजह से वह असदुद्दीन ओवैसी से दूरी बनाए हुए हैं. प्रवक्ता फरहान के मुताबिक अगर हमारे अकेले चुनाव लड़ने से अखिलेश यादव की सपा समेत दूसरी कथित सेक्युलर पार्टियों के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी खुद उनकी ही होगी.
यूपी में होंगे 25 सीटों पर उम्मीदवार
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने यूपी में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होने पर 25 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने का ऐलान किया है. वहीं पार्टी के प्रवक्ता फरहान ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि अपनी पहचान बनाने और बीजेपी को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. चुनाव के लिए हमने तैयारी कर ली है, जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा.
‘विपक्षी पार्टियां डरी हुई हैं’
मोहम्मद फरहान के मुताबिक बिहार की तर्ज पर ही बहुत जल्द यूपी में भी उन 25 सीटों का ऐलान किया जाएगा, जहां पार्टी अब अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके बाद इन सीटों पर दलित और मुस्लिम समुदाय का सम्मान करने और उन्हें बराबरी का दर्जा देने वाले उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान किया जाएगा. जय भीम जय मीम नारे के साथ दलितों और मुस्लिमों का समीकरण बनाने का काम किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ती लोकप्रियता से कथित तौर पर सेक्युलर होने का दावा करने वाली विपक्षी पार्टियां डरी हुई हैं.