UP Agra Action on illegal auto and e rickshaw and 941 vehicles challaned with in 3 days ANN
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में अवैध रूप से संचालित ऑटो और ई रिक्शा पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. शासनादेश के बाद से आगरा पुलिस ने अवैध ऑटो और ई रिक्शा के विरोध चेकिंग अभियान छेड़ा हुआ है, जिससे अभेद्य रूप संचालन कर रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. आगरा में पिछले कुछ दिनों में स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 1 हजार ऑटो और ई रिक्शा पर कार्रवाई है. उसके साथ ही वैध रूप से चल रहे ऑटो और ई रिक्शा के दस्तावेज की जांच की जा रही है और निर्देश दिए जा रहे है मानकों के अनुरूप ही संचालन करें.
अक्सर कर देखा गया है कि सड़कों पर ऑटो और ई रिक्शा को नाबालिक चला रहे है जो नियम विरुद्ध तो है ही साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए खतरनाक भी है. आगरा में पिछले दिनों 941 गाड़ियों के चालान हुए हैं जबकि 90 वाहनों सीज किया गया है. ऑटो व ई-रिक्शा के खिलाफ पुलिस का चाबुक चल रहा है और साथ ही नाबालिग अगर ड्राइव करते हुए चेकिंग में मिल रहे है तो कड़ी कार्रवाई की जा रही है. आगरा में बिना रजिस्ट्रेशन और अनाधिकृत रूप से संचालित ऑटो व ई-रिक्शा के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा हुआ है.
आगरा के डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में इस अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगरा महानगर में यातायात व्यवस्था को सुगम सुचारू बनाना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है. आगरा के एमजी रोड, फतेहाबाद रोड, हरी पर्वत, सदर आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है.
पिछले 3 दिन के अंदर 941 वाहनों के हुए चालान
डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शासन के आदेश के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है, पिछले 3 दिन के अंदर 941 वाहनों के चालान किए गए हैं, जबकि 90 गाड़ियां सीज हो चुकी हैं. इसके साथ ही नाबालिग चालकों पर भी कार्रवाई की जा राही है, ऑटो और ई-रिक्शा चलाने के दौरान बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस ने अभिभावकों को भी सचेत किया कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में परिवहन विभाग, स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.
यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों में बगावत शुरू! RLD के बाद अब सुभासपा नेता ने भी दिया इस्तीफा