UP Aaj ka mausam kaisa rahega 15 February Weather Update Delhi Bihar Rajasthan Haryana Weather Forecast
Weather Forecast: उत्तर भारत में तेज हवाओं के बीच मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन फरवरी में ही गर्मी का एहसास हो रहा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाली समुद्री हवाओं की वजह से राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल और सिक्किम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है जिससे दिन में भी कोल्ड डे का एहसास हो रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, 18 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव हो सकता है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पछुआ हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसके अलावा रविवार (16 फरवरी) के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों में एक्टिव होगा जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में भी बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में शुक्रवार को दिनभर धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. शनिवार (15 फरवरी) को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में फिलहाल बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन 18 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे सकता है जिससे आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.
यूपी, बिहार और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है. यूपी में 19 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है. बिहार में पछुआ हवाओं के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. राजस्थान में तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है जिसमें बाड़मेर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 17 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.
हरियाणा-पंजाब के किसानों के लिए अलर्ट
हरियाणा और पंजाब में तेज हवाओं की वजह से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञों ने गेहूं की फसल की सिंचाई फिलहाल रोकने की सलाह दी है क्योंकि हवाओं से पानी जल्दी सूख सकता है. 18 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे बादलों के छाए रहने और बारिश की संभावना बनी रहेगी.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का असर जारी है. घाटी में बर्फबारी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 20 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और तापमान माइनस में दर्ज किया जाएगा. पहलगाम में माइनस 5 डिग्री, श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री और कुपवाड़ा में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल गर्मी का असर ज्यादा रहेगा जिससे मार्च में तापमान तेजी से बढ़ सकता है.