UP Aaj Ka Mausam 7 March Weather Update Delhi Rajasthan Tamil Nadu Weather Forecast IMD
Weather Forecast: उत्तर भारत में तेज हवाओं के चलते एक बार फिर ठंड का एहसास हो रहा है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से दिन में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के ऊंचाई वाले हिस्सों में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार लद्दाख और सिक्किम के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं असम और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव हो चुका है. 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है. आईएमडी ने दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. शुक्रवार (7 मार्च) तक हवा की गति थोड़ी कम होकर 15-17 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो सकती है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी के संकेत भी दिए गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने लगेगी. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं की वजह से हल्की ठंड महसूस की जा रही थी, लेकिन अब मौसम सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और ठंडी हवाएं धीरे-धीरे कम हो जाएंगी. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है जिससे प्रदेश में गर्मी का असर और बढ़ सकता है. दिन के समय तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है.
राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव
राजस्थान में अगले दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान दो से चार डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि सात-आठ मार्च से तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है. बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान संगरिया में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल में भारी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी जारी है. मार्च की शुरुआत में हुई बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है. खासकर मनाली में इस साल भारी मात्रा में बर्फ गिरी हैजिससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है. कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है और आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट का अनुमान है.
तमिलनाडु में गर्मी का अलर्ट
उत्तर भारत में जहां ठंड का असर देखा जा रहा है वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. खासतौर पर पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में दोपहर के समय भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. चेन्नई में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि अगले सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी में भीषण गर्मी, 40 डिग्री पारा! दिल्ली में आज बारिश, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम