UP Aaj ka Mausam 21 February Weather Update Delhi Bihar Rajasthan Haryana Weather Forecast Rain Alert IMD
Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार (20 फरवरी) को तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखी गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार (21 फरवरी) को भी कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी की शुरुआत होगी.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (20 फरवरी) सुबह बारिश हुई, जिससे हल्की ठंड महसूस की गई. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 164 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. AQI 200 से ज्यादा जाने पर हवा की क्वालिटी खराब मानी जाती है इसलिए फिलहाल प्रदूषण का स्तर थोड़ा कंट्रोल है.
उत्तर प्रदेश में बादल और बारिश का असर
यूपी के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत 33 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. वहीं बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूं जैसे जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम में इस बदलाव से लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है.
बिहार में अगले 60 घंटों तक बारिश की संभावना
बिहार में अगले 60 घंटों तक मौसम में बदलाव रहेगा. 23 फरवरी से राज्य के 16 जिलों में बारिश हो सकती है. भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, गया और नवादा समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
झारखंड में कुछ जगहों पर बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई. रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम समेत अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है.
कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार (20 फरवरी) को बर्फबारी हुआ जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई, जिससे ठंड में इजाफा हुआ. 24-28 फरवरी तक रुक-रुक कर बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हल्की बारिश
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20 और 21 फरवरी को बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई जबकि तापमान में मामूली गिरावट देखी गई.