News

UP Aaj ka Mausam 20 February Weather Update Delhi Bihar Rajasthan Haryana Weather Forecast Rain Alert


Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 20 से 21 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बादलों की आवाजाही पहले ही शुरू हो चुकी है और बारिश की स्थिति बनने पर तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे सर्दी का असर एक बार फिर महसूस किया जाएगा.

बुधवार (19 फरवरी) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है. वहीं अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में आंधी और बारिश का अनुमान है. दिल्ली में प्रदूषण लेवल भी चिंता का विषय बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 209 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई समेत कई जिलों में बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है. वहीं राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से जयपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर और जोधपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवाती सर्कुलेशन की वजह से अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जिससे मौसम ठंडा बना रहेगा.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना

पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 20 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. स्काईमेट के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी के बाद फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे ठंड का प्रभाव बना रहेगा. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बर्फबारी जारी है. श्रीनगर में डल झील के आसपास सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग ने 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. हालांकि 21 फरवरी से मौसम में सुधार की संभावना जताई जा रही है.

हरियाणा, पंजाब और बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

हरियाणा और पंजाब में 20 से 21 फरवरी के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हरियाणा के सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में हल्की बारिश की संभावना है. उधर, बिहार में 23 फरवरी से 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार समेत कई इलाकों में आकाशीय बिजली और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली-NCR में होगी बारिश! यूपी-बिहार में बढ़ा तापमान, हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *