News

UP : 2 Children Murder In Budaun, Accused Killed In Police Encounter, Tension In The Area – यूपी : बदायूं में दो मासूमों की हत्या, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया आरोपी, इलाके में तनाव



पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में आज देर शाम एक दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (आठ) की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बरेली आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि बच्‍चे अपनी छत पर खेल रहे थे. इसी दौरान अपराधी आया और उसने दोनों बच्‍चों की हत्‍या कर दी. 

पुलिस ने बचाव में की फायरिंग : आईजी 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी जावेद को ढेर कर दिया है. बरेली आईजी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया गया और इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें अपराधी की मौके पर मौत हो गई. 

उन्‍होंने कहा कि मुठभेड़ में ढेर आरोपी की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी के बारे में और जानकारी जुटा रही है. 

हत्‍या के बाद बदायूं में हंगामा और आगजनी 

दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद बदायूं में तनाव व्‍याप्‍त हो गया और आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए. गुस्‍साए लोगों ने जमकर हंगामा और जगह-जगह आगजनी की. लोगों ने आक्रोशित भीड़ ने एक दुकान और बाइक में जमकर तोड़फोड़ की.

आक्रोशित भीड़ ने सड़क के किनारे मौजूद कुछ थड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए बदायूं में भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात किया गया. 

बच्‍चों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा 

बदांयू के डीएम मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने दोनों बच्‍चों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक हत्‍या के कारण का पता नहीं चल सका है. यह जांच का विषय है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि आक्रोशित भीड़ को मौके से हटा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान को डूंगरपुर मामले में हुई 7 साल की कैद, भरना होगा 5 लाख का जुर्माना
* तंबाकू को लेकर बहस के बाद नशे में धुत यूपी पुलिस के जवान ने शिक्षक को मारी गोली, मौत
* BJP नेता की पत्‍नी की मौत पर आक्रोश, सिटी मजिस्‍ट्रेट को हटाने की मांग; धरने पर बैठे सांसद और पार्टी नेता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *