Fashion

UP: चंदौली में जिला प्रभारी-जिलाध्यक्ष से भिड़े मुगलसराय के विधायक, मौजूद थे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के चंदौली में मंगलवार (18 जुलाई) को बीजेपी की टिफिन बैठक चल रही थी. बैठक में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी के बीच जमकर बवाल हो गया. दोनों ने एक दूसरे को कथित तौर पर देख लेने की धमकी दी. यह सब केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी के नेता आफस में बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि महेंद्र नाथ पांडेय बहस में बीच बचाव करते दिखे लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और माहौल पूरी तरह गरमा गया.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, चुनावों से पहले बीजेपी टिफिन बैठकें कर रही हैं ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक भी की. लेकिन इसी दौरान पार्टी नेताओं के बीच बवाल हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/kashikirai/status/1681353476956389376[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो शयेर करते हुए अजय राय ने साधा निशाना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र से सटे ज़िले चंदौली में आज केंद्रीय मंत्री के सामने विधायक और ज़िलाअध्यक्ष आपस में ही भिड़ गये , ये भाजपा की बौखलाहट को साफ़ दर्शाता है."</p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी के मुताबिक, ये टिफिन बैठक पार्टी में पहले भी होती रही है, इसके जरिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बातों को सुना जाता है साथ ही साथ उनसे सुझाव भी लिया जाता है. इसमें सब लोग अपने अपने घर से टिफिन लेकर आते हैं और फिर सामूहिक रूप से एक दूसरे के टिफिन से भोजन करते हैं. सीनियर नेताओं और मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसे बीजेपी के चुनावी जनसंपर्क का कारगर तरीका माना जाता है. नेता कार्यकर्ताओं से मिलते हैं और उनसे राय मशवरा करते हैं. इसके बाद जो निष्कर्ष निकलता है उसके आधार पर पार्टी अपनी रणनीति तैयार करती है. बीजेपी का ये टिफिन कार्यक्रम यूपी में 19 जुलाई को खत्म होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="NDA Meeting Delhi: लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर क्या एनडीए की बैठक में होगी चर्चा? अनुप्रिया पटेल ने किया साफ" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/apna-dal-soneylal-leader-anupriya-patel-says-discussion-for-massive-mandate-in-nda-meeting-delhi-2455513" target="_blank" rel="noopener">NDA Meeting Delhi: लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर क्या एनडीए की बैठक में होगी चर्चा? अनुप्रिया पटेल ने किया साफ</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *