Uorfi Javed Shared Her Lip Fillers Journey On Instagram, Users Give Reactions – Uorfi Javed ने बयां किया लिप फिलर्स कराने का दर्द, आप भी सोच रही हैं Lip Fillers के बारे में तो पहले सुन लें उर्फी की यह बात
Celebrity Beauty: ऊर्फी जावेद आर्टिस्ट, एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो अपने फैशन सेंस और आउटफिट्स को लेकर खासा चर्चा में रहती हैं. ऊर्फी (Uorfi Javed) ने हाल में अपनी लिप फिलर्स जर्नी को सभी से शेयर किया. ऊर्फी ने बताया कि वे जब 18 साल की थीं तभी से लिप फिलर्स करवा रही हैं. लिप फिलर्स (Lip Fillers) एक तरह का कॉस्मेटिक प्रोसीजर है जिसमें होंठों के आकार को बदलने के लिए इंजेक्शन लगवाए जाते हैं. ज्यादातर लड़कियां अपने पतले होठों को भरा-भरा दिखाने और उभारने के लिए लिप फिलर्स करवाती हैं. अगर आप भी लिप फिलर्स करवाने के बारे में सोच रही हैं या फिर फिलर्स लेने हैं या नहीं इस उलझन में हैं तो एकबार उर्फी की बात भी सुन लीजिए. हो सकता है आपकी कंफ्यूजन दूर हो जाए.
यह भी पढ़ें
अपनी लिप फिलर्स की जर्नी को सभी से साझा करते हुए उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “सभी से अपनी लिप फिलर्स की जर्नी शेयर कर रही हूं, मैं 18 साल की उम्र से लिप फिलर्स ले रही हूं, तब मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं थे और मुझे लगता था कि मेरे होंठ बहुत पतले हैं और मुझे बड़ें भरे-भरे होंठ चाहिए थे. मैं डर्मेट डेनी गई और हम कम में इसे करने के लिए तैयार हुए.” उर्फी ने अपने उस समय की तस्वीरें इसी पोस्ट में साझा की हुई हैं.
उर्फी आगे बताती हैं, “मुझे उन्हें डिजॉल्व करवाना पड़ता था. बता दूं कि यह सबसे ज्यादा खतरनाक चीज है. मैं लोगों को यह नहीं कह रही है कि आप फिलर्स मत लो लेकिन आपको फिलर्स या बोटॉक्स (Botox) कराते हुए सावधान रहने की जरूरत है. मेरे पास अब भी लिप फिलर्स हैं लेकिन अब मुझे पता है कि मेरे चेहरे पर क्या अच्छा लगता है और असल में कम ही ज्यादा है. मैं सभी को यही कहूंगी कि किसी डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छी तरह खोजबीन कर लें.”
उर्फी ने इंसेक्योरिटीज की भी बात की. उर्फी ने कहा, “अगर आपको अपने चेहरे या शरीर को लेकर किसी तरह की इंसेक्योरिटी है तो आप फिलर्स या सर्जरी करवा सकते हैं लेकिन, सिर्फ किसी अच्छे डॉक्टर से ही कराएं.” उर्फी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और कुछ का कहना है कि नेचुरल ही बेस्ट होता है.
इससे पहले उर्फी ने अपने अंडर आई फिलर्स (Under Eye Fillers) को लेकर भी सोशल मीडिया पर स्टोरीज शेयर की थीं. उन्होंने बताया था कि अंडर आई सर्कल्स के फिलर्स का रिजल्ट कितना बुरा निकला था और वे पछता भी रही हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Featured Video Of The Day
Ghaziabad Flood: हिंडन नदी में उफान के बाद गाजियाबाद के कई गांव में घुसा पानी | Ground Report