Unnao Son In Law Killed Father In Law For Opposing Assault On Daughter ANN
UP Murder Case: उन्नाव (Unnao) में बीती रात दामाद ने ससुर को सिलबट्टा से वार कर मौत के घाट उतार दिया. दामाद पंद्रह दिन पहले लखीमपुर खीरी से ससुराल आया था. बेटी की पिटाई का पिता ने विरोध किया. मारपीट का विरोध करने पर दामाद ने ससुर के सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया. घटना में ससुर ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृत अवस्था में ससुर को देख मौके से दामाद भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी की तहरीर पर दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.
दामाद ने सिलबट्टे से हमला कर उतारा मौत के घाट
सनसनीखेज घटना मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी खेडा गांव की है. मृतक बिंदा प्रसाद पुत्र हीरालाल की बेटी काजल मायके में थी. काजल का पति सुशील पुत्र गुलशरन निवासी लखीमपुर खीरी 15 दिन पहले ससुराल आया था. रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. कहासुनी से नौबत मारपीट तक पहुंच गई. पति सुशील पत्नी काजल को पीटने लगा. बेटी को पिटता देख पिता बीचबचाव करने आए. उन्होंने मारपीट का विरोध किया.
पति-पत्नी के बीच झगड़े में करने आए थे बीच बचाव
दामाद ने सिलबट्टे से ससुर के सिर पर हमला कर दिया. घटना में ससुर की मौके पर मौत हो गई. दामाद ससुर को मृत अवस्था में देख ससुराल से फरार हो गया. घटना की जानकारी हल्ले के लोगों ने मौरावां थाने को दी. आनन-फानन प्रभारी निरीक्षक भुवन सिंह मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया. सूचना के बाद सीओ पुरवा दीपक सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. सास की तहरीर पर पुलिस ने दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. जांच के दौरान आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया.
UP News: प्रशासन की अनदेखी से नहीं बनी 10 महीने से टूटी पुलिया, अब धरने पर बैठे बीजेपी विधायक