Unnao BJP MLA Brajesh Rawat abusive Viral Video on Social Media slapped young ann
Unnao News: अपने विवादित कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के मोहान विधायक बृजेश रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह एक युवक को भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ ही उसे थप्पड़ों से जमकर पीटा है. पास में खड़ी महिलाओं को भी विधायक ने नहीं बख्शा है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया कई यूजर्स ने इसकी निंदा की है फिलहाल इस पूरे मामले पर विधायक में अपनी सफाई दी है.
मोहान विधानसभा से बीजेपी पार्टी से दूसरी बार विधायक बृजेश रावत का सोशल मीडिया पर 24 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह एक आम की बाग में बाइक पर बैठे युवक को थप्पड़ों से मारा और जमकर गालियां दी हैं. साथ ही उसकी बाइक की चाबी निकाली और कलर पड़कर धमकी दी. इस दौरान पास में ही खड़ा एक युवा के वीडियो बना रहा था, जिस पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने यह बात विधायक को बताई तो विधायक ने वीडियो बनाने वाले युवक को भी गंदी-गंदी गालियां दी और पीछे खड़ी महिलाओं को भी नहीं बख्शा.
यूपी में इन स्कूलों के लिए खतरे की घंटी! सीएम योगी के सख्त निर्देश से बदल जाएगा ये ‘सिस्टम’?
क्या बोले विधायक
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बृजेश रावत ने बताया है कि एक हमारा छोटा भाई है जो प्राइमरी में टीचर है. जिसको हमने पढ़ाया लिखाया वह आया बिना मेरे बताए गांव में जो बाग है उसके गेट का ताला तोड़ कर आम की के पेड़ों की अमिया तुड़वा चुका था. हमें सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंचा हमने देखा कि पूरे बाग में अमिया फैली हुई थी. वह कच्ची थी और किसी लायक नहीं थी रंजिशन तोड़ के बराबर कर दिया. उसमें बगल के गांव का भतीजा था जो चाचा कह रहा था तो हमने कहा तुम अमिया तुड़वाने में शामिल हो रोज मिलते हो बात नहीं सकते हो और अमिया तोड़ रहे हो.
विधायक ने कहा कि मैंने उसको भी डाटा यह जो वीडियो वायरल किया गया है, उन लोगों ने बड़ी होशियारी से क्योंकि प्लान करके वीडियो बनाया गया है और कुछ नहीं दिखाया जहां पर मेरा पक्ष है. जहां पर मैं दिख रहा हूं उतना ही वीडियो काट छांटकर वायरल किया गया. हमें खेद है जिसे हमने पुत्र समझ कर पाला पोशा वह हमारे साथ इस तरीके से बदतमीजी कर रहा है. इस बात का हमें दुख है जिस तरह से उन्होंने कृत किया है वह शोभनीय नहीं है.
वहीं वीडियो में विधायक द्वारा मार खा रहे युवक कुलदीप ने बताया कि मामला यह है कि विधायक जी के भाई उन्नाव से गांव आए हुए थे. उन्होंने हमसे कहा कि आम तोड़ना है, हम बात तक साथ चले गए अमिया तोड़ रहे थे. इसके बाद विधायक चाचा जी आ गए. कच्ची अमिया टूटी देखा तो गुस्से में आ गए उसी गुस्से में हमे थप्पड मर दिया हमें चाचा से कोई नाराजगी नहीं.
(जितेंद्र मिश्रा आजाद की रिपोर्ट)