News

Union Minister Sukanta Majumdar Targets congress over rahul gandhi statement on gautam adani bribery charges in america


Gautam Adani Fraud Case: अडानी ग्रुप पर यूएस की कोर्ट में लगे जुर्माने और जारी वारंट पर अब देश में आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर अडानी की गिरफ्तारी की मांग की तो केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो “मेड इन इटली” हैं, इसलिए जब विदेश में कुछ होता है तो वह बहुत शोर मचाते हैं, लेकिन भारत के अंदर की समस्याओं पर चुप्पी साध लेते हैं. मजूमदार ने कांग्रेस-शासित राज्यों की ओर से अडानी समूह के साथ किए गए समझौतों पर भी सवाल उठाए.

सुकांत मजूमदार ने आगे कहा “कई कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. केरल में भी राज्य सरकार ने बंदरगाहों के विकास के लिए अडानी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिका में जो हुआ, उसकी वजह से वह देश में अराजकता पैदा कर रहे हैं”

मजूमदार का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक मंचों पर अडानी समूह की आलोचना करती है, जबकि राज्यों में उनके साथ निवेश पर सहमति जताती है.मजूमदार ने कहा कि राहुल गांधी का रवैया ऐसा है जैसे वह विदेशी घटनाओं को लेकर भारत में अस्थिरता फैलाना चाहते हैं.

‘भारतीय सरकारी अधिकारियों को मिली रिश्वत’

अमेरिका के न्यूयॉर्क में जिला कोर्ट ने अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और उनके वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है. अडानी समूह भारत के सबसे प्रभावशाली कारोबारी समूहों में से एक है. अडानी और सात अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने साजिश के तहत निवेशकों को धोखा दिया और उनके साथ वित्तीय धोखाधड़ी की. अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) ने दावा किया है कि अडानी समूह ने भारतीय सरकारी अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत दी, जिससे सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट लिया जा सके.

अडानी पर सियासी जंग

रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच गौतम अडानी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के निवेश किये गये प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘जांच होगी तो कड़ी मोदी से जुड़ेगी’, अमेरिका में अडानी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद कांग्रेस का हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *