Sports

Union Minister Rajeev Chandrashekhar Said Budget Of Rs 1 Lakh Crore Will Be A Game Changer – युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ का बजट होगा गेम चेंजर: एनडीटीवी से बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर


नई दिल्ली:

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने लोकसभा चुनाव- 2024 से पहले अंतरिम बजट 2024-25 ( 2024 Interim Budget) पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ये बजट पेश किया. बजट में तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के लिए दीर्घकालिक, ब्याज मुक्त सहायता के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कोष के गठन का फैसला लिया गया. एनडीटीवी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह योजना “गेम-चेंजर” साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें

25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं: राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिछली सरकारों की तरफ से कई दावे हुए गरीबी हटाने के लिए लेकिन पहली बार पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चल रही है.  उन्होंने कहा कि कोविड के बाद जब दुनिया भर की अर्थव्यवस्था परेशान थी उस हालत में भारत ने सबसे पहले रिकवर किया. भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक एफडीआई देखने को मिला. 

अगले पांच साल बेहद अहम: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एनडीटीवी के साथ एक विशेष इंटरव्यू में बताया कि आज संसद में पेश किया गया केंद्रीय बजट आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार नहीं किया गया है.  उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 10 वर्षों के कार्यों के आधार पर होगा. मंत्री ने कहा कि यह विकसित भारत के आधार को मजबूत करने वाला और युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है. उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड चुनाव को लगातार तीसरी बार जीतने के लिए पर्याप्त होगा. 

ये भी पढ़ें-:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *