Union Minister Rajeev Chandrasekhar Said Major Sandeep Unnikrishnan Lived A Purposeful Life – मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने उद्देश्यपूर्ण जीवन जीया: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
तिरुवनंतपुरम:
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यहां मेजर संदीप उन्नीकृष्णन स्मारक व्याख्यान में कहा कि मेजर उन्नीकृष्णन ने उद्देश्यपूर्ण जीवन जीया, जो उन्हें औरों से अलग बनाता है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार अपने केरल दौरे के दौरान वर्कला में संत एवं समाज सुधारक श्री नारायण गुरु द्वारा स्थापित प्रसिद्ध शिवगिरी मठ का दौरा किया.
यह भी पढ़ें
इसके अलावा मंत्री ने कोल्लम जिले के अमृतापुरी में माता अमृतानंदमयी मठ में आध्यात्मिक गुरु अम्मा के साथ चर्चा की और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. बयान के मुताबिक, संदीप उन्नीकृष्णन स्मारक व्याख्यान देते हुए मंत्री ने दिवंगत सैन्य अधिकारी की अपने देश के नागरिकों के प्रति गहरी समर्पण भावना को सभी के लिए एक मूल्यवान सबक करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बारे में सोचते हैं, तो आपको उन मूल्यों की याद आती है जिनके लिए वह खड़े रहे, जिनसे हमें प्रेरणा मिलनी चाहिए.” केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जहरीली राजनीति और सोशल मीडिया के बीच ये मूल्य किसी तरह कमजोर हो जाते हैं. उनके जैसे योद्धाओं ने उद्देश्यपूर्ण जीवन जीया, जो उन्हें औरों से अलग बनाता है. उनका उद्देश्य सेवा, एकजुटता और भारत के प्रति प्रतिबद्धता थी.”
ये भी पढ़ें : वंदे भारत ट्रेन का नया ‘केसरिया’ रंग राष्ट्रीय ध्वज से प्रेरित : रेल मंत्री
ये भी पढ़ें : देश भर में मॉनसून मेहरबान, हिमाचल और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)