Fashion

union minister pralhad joshi reacts on bihar political crisis rjd jdu bjp


Bihar News: बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्रियों की भी नजर बनी हुई है विशेषकर बीजेपी के मंंत्रियों की, जिनकी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने भी बिहार के राजनीतिक हालात और इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने यह दावा किया कि इंडिया गठबंधन अप्राकृतिक तरीके से बना था और अपने आप खत्म हो जाएगा. जबकि बिहार (Bihar) को लेकर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वहां जो कुछ भी हो रहा है उसका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस्तीफा देते हैं तो हमारा केंद्रीय नेतृत्व उसपर आगे निर्णय लेगा. 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रह्लाद जोशी ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा. जोशी ने कहा, ”यह अप्राकृतिक गठबंधन है और जो अप्राकृतिक है वह बहुत दिन नहीं चल सकता है. इसलिए गठबंधन की अपनेआप मौत हो जाएगा. इसकी मृत्यु तो तय थी. अभी तो एक-एक अंग है, वह निकल रहा है. जैसे मनुष्य में कई अंग काम करना बंद कर देते हैं वैसे ही गठबंधन का एक-एक अंग फेल हो रहा है. एक-दो दिन में सारा फेल हो जाएगा.”

आरजेडी-जेडीयू की लड़ाई में बीजेपी का कोई रोल नहीं- जोशी
बिहार की राजनीति पर प्रह्लाद जोशी ने कहा, ”बिहार में जो हो रहा है हमारा कोई रोल नहीं है. जो झगड़ा हो रहा है उनके कारण हो रहा है. यह परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण हो रहा है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी सबसे भ्रष्ट पार्टी है. दोनों भ्रष्टाचार की सब परिधि पार कर गई है. इसलिए नीतीश कुमार उनके साथ नहीं रह रहे हैं. हम उसकी वजह नहीं है. जब नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे तो हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा. उसमें हमारा कुछ लेना-देना नहीं है.”

जेडीयू की बैठक पर बीजेपी की नजर
बीजेपी के नेता भले ही औपचारिक रूप से कुछ कहने से बच रहे हैं लेकिन केंद्रीय और राज्य स्तर पर पार्टी में जो गतिविधि दिख रही है वह उसी ओर इशारा कर रही है. बिहार में बीजेपी के विधायकों और नेताओं की बैठक चल रही है तो इसकी सहयोगी हम के विधायक भी बैठक कर रहे हैं जबकि सूत्र बताते हैं कि बीजेपी की भी नजर नीतीश के घर होने वाली चाय बैठक पर लगी हुई है.

ये भी पढ़ें– Bihar Politics: बिहार में आगे क्या होगा? केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से किया गया सवाल तो मिला ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *