News

union minister pralhad joshi meeting with farmer leaders over MSP and other Issues Shambhu Khanauri border


Farmer Protest: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में किसान नेताओं के साथ शुक्रवार (14 फरवरी,2025) को होने वाली बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए किसानों के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सरवन सिंह पंधेर और अन्य किसान नेता चंडीगढ़ के महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे.

किसान नेताओं संग होने वाली इस बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों का हल निकलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, इससे पहले किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत की तमाम कोशिशें बेनतीजा रही हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में इन तमाम मांगों पर वार्ता की जाएगी. 

पंजाब सरकार के मंत्री भी हैं बैठक का हिस्सा

किसान नेताओं संग इस बैठक में पंजाब सरकार के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया के साथ एक और मंत्री लाल चंद कटारूचक भी हिस्सा ले रहे हैं. किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी इस बैठक में शामिल हैं. 26 नवंबर 2024 को डल्लेवाल को पंजाब पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद से ही उन्होंने भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया था.

डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी

डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान हालत गंभीर होने पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया था. हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद डल्लेवाल का आमरण अनशन अभी तक जारी है. 2 सितंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर को खोलने की याचिका पर एक कमेटी बनाई थी.

बीते एक साल से जारी है आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठनों के नेतृत्व में बीते एक साल से शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है. ये सभी किसान एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी दिए जाने समेत अन्य मुद्दों की मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. 

ये भी पढ़ें:

अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर कल अमृतसर में लैंड करेगी दूसरी फ्लाइट, जानें किस राज्य के कितने लोग शामिल?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *