Union Minister Pralhad Josh Says Idol Of Lord Ram Carved By Yogiraj Arun For Prana Pratishtapana In Ayodhya Finalized
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर इस समय इसकी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक होने के साथ ही एकदम सुर्खियों में हैं. करोड़ों श्रद्धालु उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब अयोध्या में रामजन्मभूमि में बने भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित होगी.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार (1 जनवरी) को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में दावा किया कि रामलला की मूर्ति का चयन हो गया है.
उन्होंने लिखा, ”जहां राम हैं वहां हनुमान हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है. हमारे देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव योगीराज अरुण की बनाई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.”
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, ”यह राम हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामललानी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है.”
“ಎಲ್ಲಿ ರಾಮನೋ ಅಲ್ಲಿ ಹನುಮನು”
ಅಯೋಧ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಶ್ರೀರಾಮನ ಪ್ರಾಣ ಪ್ರತಿಷ್ಠಾಪನಾ ಕಾರ್ಯಕ್ಕೆ ವಿಗ್ರಹ ಆಯ್ಕೆ ಅಂತಿಮಗೊಂಡಿದೆ. ನಮ್ಮ ನಾಡಿನ ಹೆಸರಾಂತ ಶಿಲ್ಪಿ ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಶ್ರೀ @yogiraj_arun ಅವರು ಕೆತ್ತಿರುವ ಶ್ರೀರಾಮನ ವಿಗ್ರಹ ಪುಣ್ಯಭೂಮಿ ಅಯೋಧ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರತಿಷ್ಠಾಪನೆಗೊಳ್ಳಲಿದೆ. ರಾಮ ಹನುಮರ ಅವಿನಾಭಾವ ಸಂಬಂಧಕ್ಕೆ ಇದು… pic.twitter.com/VQdxAbQw3Q
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 1, 2024
बीएस येदियुरप्पा ये बोले
इसी तरह का दावा कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी किया और खुशी जताई है. X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है, जिससे राज्य के सभी रामभक्तों का गौरव और खुशी दोगुनी हो गई है. शिल्पी योगीराज अरुण को हार्दिक बधाई.”
तीन मूर्तिकारों ने किया है रामलला की मूर्तियों पर काम
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार (28 दिसंबर) को एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में बताया था कि प्रतिमा पत्थरों से बनाई जा रही हैं, तीन प्रकार के पत्थरों पर तीन मूर्तिकार मूर्तियों की रचना कर रहे हैं.
उन्होंने बताया था, ”भगवान का बाल रूप है, पांच वर्ष के बालक जैसा… दो मूर्तिकार अपनी मूर्ति तैयार करके ताला लगाकर चले गए हैं. शायद जनवरी के पहले हफ्ते तक तीन में से कौन से हाथ की मूर्ति को भगवान ने स्वीकार कर लिया, कौन मूर्तिकार भगवान का बाल स्वरूप ठीक से उकेर पाया, वो सामने आ जाएगी. ये दोनों बातें तैयार हो गईं तो प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी है.”
WATCH | जैसी प्रभु की इच्छा, उसी मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा @manogyaloiwal | @akhileshanandd के साथ देखिए ‘अयोध्या उत्सव’https://t.co/p8nVQWYM7F #Ayodhya #RamMandir #Ramlala #UP #RamlalaPranPratishtha pic.twitter.com/zLJv8IprX2
— ABP News (@ABPNews) December 28, 2023
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होने की उम्मीद है. पीएम को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर मामले में फैसलों को लेकर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अहम टिप्पणी, ‘संघर्ष के लंबे इतिहास…’