Union Minister Nityanand Rai targeted RJD and Congress Tejashwi Yadav BJP NDA JDU
Union Minister Nityanand Rai: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने रविवार को आरजेडी और कांग्रेस पर बिहार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज कुछ लोग प्रदेश को बदनाम करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को बीमार कर दिया था और विकास से दूर रखा था.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि होली के त्योहार में बिल्कुल बिहार का विकास दिखता था, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की विधि व्यवस्था दिखती थी और आज बिहार में कुछ लोग ऐसे हैं, जो प्रदेश को बदनाम करने में लगे हैं.
आगे कहा कि इन्हीं लोगों ने लालू-राबड़ी के शासन में बिहार को बदनाम कर दिया था, बीमार कर दिया था, वैसे लोग यानी तेजस्वी यादव बिहार के विकास को नहीं देख पा रहे हैं, नहीं सहन कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “बिहार विकास के रास्ते पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कृपा एवं आशीर्वाद से बिहार का भाग्य बदल रहा है और यहां रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को नीतीश कुमार की सरकार लागू कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार के लोग अब जात-पात से उठकर विकास की राजनीति पर विश्वास करने में लगे हैं. सभी अपने बच्चों का भविष्य चाहते हैं. उन्हें मालूम है कि बच्चों का भविष्य बनाना है तो विकास चाहिए, शांति और अवसर चाहिए. एनडीए सरकार में यह मिल रहा है.”
‘प्रचंड बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार’
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि बिहार के लोग “जंगल राज” और जाति-आधारित, परिवारवाद राजनीति से ऊब चुके हैं. बिहार की जनता आने वाले दिनों में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथियों का सूपड़ा साफ करेगी और एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur News: भागलपुर में पुलिस पर पथराव मामले में एक्शन, 5 आरोपी गिरफ्तार, 25 नामजद और 10 अज्ञात पर FIR