Union Minister Nityanand Rai Attack on RJD AND Congress in Saharsa PM Narendra Modi Jhanjharpur visit
Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर दौरे के मद्देनजर रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और प्रदेश महामंत्री मिथिलेश कुमार तिवारी सहरसा पहुंचे, जहां बीजेपी जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि 2025 में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी.
नीतीश कुमार पर क्या बोले नित्यानंद राय?
इस मौके पर नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से बीजेपी के साथ हैं. यह दिल से जुड़ा गठबंधन है और आगे भी यह साथ रहेगा. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अब ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के नेता कन्हैया कुमार के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं.”
#WATCH | Saharsa, Bihar: Union Minister Nityanand Rai says, “Nitish Kumar has been with the BJP for the last 20 years… Congress leaders are now fielding and campaigning for the leader of ‘Bharat tere tukde honge’ gang, Kanhaiya Kumar…” pic.twitter.com/BitaiznEnX
— ANI (@ANI) April 20, 2025
नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस केवल भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं. वे अपराधियों को संरक्षण देकर सत्ता में वापस आना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी भी उन कांग्रेस नेताओं के साथ खड़ी है, जिन्होंने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग का समर्थन किया.
‘बिहार में फिर एनडीए की सरकार’
हीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस ने हमेशा लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ. लोहिया के सिद्धांतों को दबाया है. अब तेजस्वी यादव उन्हीं कांग्रेस नेताओं के साथ जाकर जेपी और लोहिया की आत्मा को ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: Pashupati Paras: ‘वह अपनी पार्टी चला रहे हैं’, पशुपति पारस के NDA छोड़ते ही और बढ़ी चाचा भतीजे के बीच खाई