Union Minister Lalan Singh Counterattack on RJD leader Tejashwi Yadav Budget Statement | तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कहा
Union Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया. जिसमें बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. बजट की घोषणाओं को पुरानी पैकेजिंग बताकर आरजेडी केंद्र सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या समझेंगे? मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. मखाना पूरे उत्तर बिहार का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है, जिसकी मार्केटिंग आज पूरी दुनिया में हो रही है. अब मखाना के मूल्य संवर्धन के लिए, उसके निर्यात को बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया. ये क्या पुरानी पैकेजिंग है? उनको क्या समझ में आएगा.
#WATCH दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव क्या समझेंगे? मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। मखाना पूरे उत्तर बिहार का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है, जिसकी मार्केटिंग आज पूरी दुनिया में हो रही है। अब मखाना के मूल्य संवर्धन… pic.twitter.com/LSe3mUJQnI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
[/tw]
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आगे कहा कि पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अलावा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा की गई है, ये क्या पुराना पैकेज है? आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई है, ये क्या पुरानी पैकेजिंग है? फूड प्रोसेसिंग के लिए जो संस्थान बनेगा वो क्या पुरानी पैकेजिंग है? उनको क्या समझ में आएगी क्या पुरानी पैकेजिंग है. बिहार के विकास से ना उनके माता-पिता को कोई मतलब था ना इनको (तेजस्वी) कोई मतलब है. इनका खाली प्रवचन देने का काम है वे खाली प्रवचन देते रहें कोई उनपर भरोसा नहीं करने वाला है.
बजट पर क्या बोले जीतन राम मांझी?
बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि 2047 तक देश और बिहार को विकासशील बनाया जाए, सबसे पहला लक्ष्य ये है. बजट में उन तबकों को भी देखा गया है जिसे कभी नहीं देखा जाता था. बिहार के लिए मखाना बोर्ड का गठन हुआ, IIT में सुधार की बात हुई है. कोसी प्रोजेक्ट को सुधारने की बात आई है। 12 लाख तक की आय वाले किसी भी व्यक्ति को आयकर नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें: ‘ये शराब भी पुरानी, बोतल भी पुरानी और…’ बजट में मखाना बोर्ड बनाने के ऐलान पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने घेरा