Fashion

Union minister Giriraj Singh statement on opposition criticism on Bihar budget 2025


Giriraj Singh Statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की. इसके साथ ही विपक्ष की आलोचना और टिप्पणियों का जवाब देते हुए राज्य के आर्थिक परिवर्तन पर जोर दिया.

‘बिहार का बजट बहुत कम होता था’

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “आप अंदाजा लगा सकते हैं, पहले बिहार का बजट बहुत कम होता था और अब यह तीन लाख करोड़ रुपये है. यह बिहार के विकास को दर्शाता है, जो लोग इसे नहीं देख पाते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि पहले बिहार कैसा था.”

उन्होंने कहा, “पहले बिहार में सड़कें गड्ढों से भरी थीं और शहर अंधेरे में डूबे हुए थे. आज आप बिहार के किसी भी कोने से पटना पांच घंटे में पहुंच सकते हैं. यह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार का काम है. इसी ने बिहार को उसकी पहचान दी है और आगे भी देगी.”

तेजस्वी यादव के प्रधानमंत्री मोदी पर हाल ही में किए गए कटाक्ष का पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “लालू मखाना और सत्तू के महत्व को अच्छी तरह जानते हैं. साथ ही फिरौती, अपहरण और नवविवाहितों से गाड़ी छीनने के इतिहास को भी अच्छी तरह जानते हैं. यह अब बिहार की पहचान नहीं रही.

गिरिराज ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

हम गर्व से कहते हैं कि सत्तू और मखाना हमारी पहचान है. मखाना दुनिया भर में सुपरफूड बन गया है और सत्तू भी सुपरफूड है.” बिहार कांग्रेस के एक बयान पर जिसमें पार्टी ने खुद को ‘ए’ टीम बताया था, सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, “ए, बी या सी टीम कौन है? जनता तय करेगी. कांग्रेस अभी भी अपने अस्तित्व और नेतृत्व की तलाश कर रही है. उनका न तो कोई अस्तित्व है और न ही कोई नेतृत्व.”

इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने पुष्टि की कि बिहार भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा, “मंगलवार को भाजपा राज्य परिषद की बैठक में आधिकारिक तौर पर पुष्टि की जाएगी कि दिलीप जायसवाल बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे.”

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष का होगा चुनाव, किसके नाम पर लगेगी मुहर? 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *