Fashion

Union minister daughter molested in jalgaon cm devendra fadnavis first reaction


Raksha Khadse Latest News: केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी दोस्त के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. सीएम फडणवीस ने कहा कि दुर्भाग्य से इस घटना में एक पार्टी विशेष का कार्यकर्ता शामिल है जिसने अपराध किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दोषियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीएम फडणवीस ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर छेड़छाड़ ठीक नहीं है और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और छह आरोपियों की तलाश जारी है. 

आरोपी का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

यह घटना जलगांव के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान हुई. मंत्री की बेटी और दोस्त यात्रा में गए थे. जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

युवक लड़कियों का बना रहे थे वीडियो

दरअसल, मंत्री की सुरक्षा गार्ड को इस यात्रा के दौरान शक हुआ था कि कुछ युवक लड़कियों का वीडियो बना रहे हैं. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने युवकों के फोन जब्त कर लिए. इससे युवक नाराज हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए. उनपर सरकारी काम में बाधा डालने का भी केस दर्ज किया गया है. इस घटना पर केंद्रीय मंत्री का भी बयान आया है और उनका कहना है कि अगर किसी मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की बहन और बेटियों का क्या होगा. उन्होंने इस घटना के बारे खुद देवेंद्र फडणवीस को फोन भी किया था.

वहीं, रक्षा खडसे खुद इस घटना के बाद मुक्ताई नगर पुलिस थाने पहुंचीं और मामला दर्ज कराया. मुक्ताई नगर थाना में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी से संबंधित धारा और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: बेटी के जन्म से नाखुश था पिता, 4 महीने के मासूम की कर दी हत्या, गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *