Union Minister Chirag Paswan reaction on Asia Hospital director Surabhi Raj murder
Chirag Paswan on Patna Doctor Murder: राजधानी पटना स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है और अगर ऐसी एक भी घटना घटती है तो वह सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करती है.
चिराग पासवान बोले, “हाल फिलहाल के दिनों में जिस तरीके से टारेगट किलिंग बढ़ी है. अनुसूचित जाति के लोगों की खासकर पासवान समाज के लोगों की चुन-चुन कर हत्याएं की गई हैं. शहरी इलाकों में भी अपराध बढ़ा है. यह यकीनन सरकार के लिए चिंता का विषय है.”
‘इसके पीछे एक राजनीतिक दृष्टि भी है’
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने खुद प्रदेश प्रशासन और मुख्यमंत्री से भी हमने आग्रह किया है कि इस बात को नियंत्रित करने की जरूरत है. इसके पीछे कौन से असामाजिक तत्व हैं, मुझे लगता है कि इसके पीछे एक राजनीतिक दृष्टि भी है. ऐसे असामाजिक तत्व जो चुनावी साल होने की वजह से सरकार और सरकार की छवि को खराब करने की सोच के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन लोगों को चिन्हित करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एशिया अस्पताल की निदेशक सुरभि राज की गोली मारकर हत्या किए जाने पर कहा, “यह चिंता का विषय है और अगर ऐसी एक भी घटना घटती है तो वह सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करती है… हाल ही के दिनों में अनुसूचित जाति के लोगों की खासकर पासवान समाज… pic.twitter.com/vX81ciIZxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2025
[/tw]
‘भविष्य में इस तरह की घटनाएं नियंत्रित होंगी’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने भी जिन-जिन जिलों में इस तरह की घटनाएं हो रही है. वहां पर एसपी, स्थानीय प्रशासन के लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उम्मीद करते हैं मुख्यमंत्री भी इस बात को लेकर गंभीर और चिंतित हैं. उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नियंत्रित होंगी.
वहीं पत्रकारों के एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जिसका भी नाम सामने आ रहा है चाहे वह हमारी पार्टी या फिर एनडीए से कोई हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. किसी का भी संरक्षण किसी अपराधी के प्रति नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर 26 मार्च को NDA नेताओं की अहम बैठक, जेपी नड्डा और विनोद तावड़े भी होंगे शामिल