Fashion

Union Minister BL Verma Entry Dispute Video In Vrindavan Banke Bihari Temple Mathura Ann


Mathura Banke Bihari Temple News: तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में शनिवार (7 अक्टूबर) की दोपहर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्हें मंदिर के निकास द्वार पर सुरक्षा गार्ड प्रभारी ने रोका तो मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा और उनके साथ करीब आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता और लोकल बीजेपी नेता मंदिर के निकास द्वार संख्या एक से मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. इसी समय गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रभारी नीरज ठाकुर ने उन्हें रोक दिया. उन्हें मंदिर के प्रवेश द्वार संख्या दो से मंदिर में जाने के लिए कहा गया, लेकिन मंत्री और कार्यकर्ता इसी गेट से प्रवेश पर अड़ गए. 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वह गेट संख्या एक से ही मंदिर में प्रवेश करने की जिद करने लगे. सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों ने रोका तो कार्यकर्ता और सुरक्षागार्ड के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. अंत में मंत्री को बांके बिहारी मंदिर के निकास द्वार से ही प्रवेश किया. यह घटना मंदिर की गेट संख्या एक पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

प्रवेश द्वार से होती है एंट्री

सुरक्षा गार्ड प्रभारी नीरज ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष जन्माष्टमी की रात को दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद से मंदिर के प्रवेश द्वार और निकास द्वारा निर्धारित कर दिए गए हैं. मंदिर का गेट नंबर एक निकास द्वार है, सभी को दो और तीन नंबर गेट से ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है. इसीलिए मंत्री को भी रोका गया. उन्हें भी दो नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन वह नहीं माने. जबरन गेट नंबर एक से ही मंदिर में प्रवेश किया.

इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद से ही बीजेरी नेताओं का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी ऑन कैमरा बोलने से मना कर दिया. हालांकि, फोन पर ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया. 

ये भी पढ़ें- 

UP News: शाहजहांपुर में NRI पत्नी को मौत की सजा, प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *