Fashion

Union Minister Bhupendra Yadav discussed budget and development in Bihar Industry Association ANN


Union Minister Bhupendra Yadav: बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन (BIA) में सोमवार को केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. भूपेंद्र यादव ने बजट पर चर्चा करते हुए इसे मध्यम वर्ग और उद्योगों के लिए फायदेमंद बताया.  

देश के युवाओं के लिए बड़ा अवसर- भूपेंद्र यादव 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के लिए ऋण का विस्तार किया गया है. ताकि छोटे उद्यमियों को बढ़ावा मिले और बिहार में निवेश बढ़े. उन्होंने बताया कि “किसान धन्य-धन्य योजना” के माध्यम से कम उपज वाले क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है, ताकि वहां भी कृषि को मजबूती मिल सके. इसके अलावा, IIT में 6,000 सीटें और MBBS क्षेत्र में 75,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा को उन्होंने देश के युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताया.

उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी. भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर विपक्ष को इस बजट में कुछ नहीं दिख रहा, तो जनता उन्हें सही रास्ता दिखा देगी. यह बजट मध्यम वर्ग और विकसित भारत की दिशा में बड़ा कदम है.”

24 तारीख को नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे- सम्राट चौधरी

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 तारीख को किसान सम्मान निधि सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा होगी और बिहार को कृषि क्षेत्र में और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः ‘यही लोग एक दिन लालू जी को भारत रत्न देंगे’, तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की दी मिसाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *