Union Home Minister Amit Shah Start BJP En Mana En Makkah Yatra In Tamil Nadu From Rameswaram On July 28
Tamil Nadu Politics: साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु में बीजेपी की ‘एन मन, एन मक्का’ (मेरी भूमि, मेरे लोग) यात्रा की शुरुआत 28 जुलाई को रामेश्वरम से करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण के इस राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लिया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के लिए पार्टी मामलों के प्रभारी सीटी रवि ने कहा कि यात्रा पांच चरणों में आयोजित की जाएगी और जनवरी के दूसरे सप्ताह में चेन्नई में समाप्त होने से पहले पूरे तमिलनाडु से होकर गुजरेगी.
सी टी रवि ने कहा , ‘मेरा मानना है कि यह यात्रा पासा पलटने वाली साबित हो सकती है. बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ रही है और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है. रवि ने भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर एम के स्टालिन नीत सरकार की आलोचना की.
तमिलनाडु पर बीजेपी की नजर
इस ‘पदयात्रा’ की अगुवाई बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा होने के बावजूद बीजेपी अभी तक इस राज्य में कुछ खास नहीं कर सकी. रवि ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा चुनाव में डीएमके नीत विपक्ष से अधिक सीटें जीतेगा.
बीजेपी तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन में है. पार्टी में एक राय है कि अन्नामलाई ने अपनी आक्रामकता और कई मुद्दों पर मुखर रुख के कारण राज्य में एक पहचान स्थापित की है. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं, द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2019 के चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:
गरीबी के अभिशाप से निकलता भारत, नीति आयोग की रिपोर्ट से निकलती नई राह, लेकिन लंबा सफर है बाकी