union home minister amit shah meeting regarding jammu kashmir security
Amit Shah Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी 2025) को एक एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. गृह मंत्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया ताकि घुसपैठ को बिल्कुल खत्म किया जा सके.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर दो दिन में दो उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
‘आतंकवादियों को जड़ से खत्म करना है’
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का इकोसिस्टम कमजोर हुआ है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना है. मादक पदार्थों के व्यापार से टेरर फंडिंग पर तत्परता और सख्ती से लगाम लगाई जानी चाहिए.”
आर्मी चीफ के साथ हुई थी समीक्षा बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (4 फरवरी 2025) को भी जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, और केंद्रीय गृह सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था. ये बैठकें दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आयोजित की गईं, जिसमें पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी और भतीजी घायल हो गए थे.
गृह मंत्री ने एजेंसियों से नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) के पदों में नई नियुक्तियां करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए तालमेल के साथ काम करना जारी रखने का निर्देश दिया.