News

Union Home Minister Amit Shah big announcement on naxalism he share plan in meeting with cm of naxal hit states


Amit Shah in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने सोमवार (7 अक्टूबर 2024) को नक्लसवाद प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ एक बैठक की. इसमें उन्होंने उग्रवाद को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक उग्रवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की  भी तारीफ की.

अमित शाह ने उग्रवाद में शामिल होने वाले युवाओं से आग्रह किया और कहा कि वे आगे आएं और मेन स्ट्रीम में शामिल हों. उन्होंने बताया कि हमने जॉइंट टास्क फोर्स का गठन तो किया है, लेकिन इसकी हेरारकी पर भी काम करना होगा. नक्सलवाद, उग्रवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार ने इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं.

नक्सल प्रभावित एरिया में कर रहे विकास

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने सभी नक्सल और उग्रवाद प्रभावित जिलों में विकास की योजनाओं का विस्तार किया है. ट्राइबल और पिछड़े इलाकों में विकास को रोकने के लिए सबसे बड़ी बाधा नक्सली ही हैं. नक्सल प्रभावित राज्यों में कानून का राज करना और गैर कानूनी गतिविधियों को खत्म करना हमारा लक्ष्य है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में अबतक जो क्षति हुई है उस विकास के काम को बहुत तेजी से पूरी करना है.

‘वामपंथी उग्रवाद से लड़ाई अंतिम चरण में’ 

अमित शाह ने कहा कि पहली बार वामपंथी घटना से 100 से कम जीवन की क्षति हुई है. वामपंथी उग्रवाद से लड़ाई अंतिम चरण में है और मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद से हम पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे. उग्रवाद की 85% समस्या पूरे देश में सिमट कर सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही रह गई है. छत्तीसगढ़ में जनवरी से लेकर अबतक 194 मारे गए, 801 ने हथियार छोड़े 742 ने सरेंडर किया. मैं इन लोगों से फीर अपील करता हूं कि हथियार छोड़िए और मुख्यधारा से जुड़िए. इन लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

DGCA की एयरलाइंस को चेतावनी, बोइंग 737 का रडार जाम होने से टेंशन में आया रेगुलेटर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *