Fashion

Union Commerce Minister Piyush Goyal appeals to entrepreneurs to invest in Bihar Industries ann


Bihar Industries: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में काफी संभावनाएं हैं और यह छिपा हुआ रत्न है, जिसे दुनिया अबतक खोज नहीं पाई. भविष्य में राज्य के बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए गोयल ने कहा कि कानून-व्यवस्था, लूट और आगजनी से जुड़ी छवि ने अतीत में इसकी प्रगति को रोका. गोयल ने दिसंबर में निवेशक सम्मेलन से पहले उद्योग चैंबर सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा अब इतिहास बन चुका है और पारदर्शिता अब चर्चा का विषय है.

उन्होंने जमीनी हकीकत और राज्य की छवि को पूरी तरह बदलकर ‘बिहार की सूरत बदलने’ का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया. आगे गोयल ने कहा, ‘बिहार उन छिपे हुए रत्नों में है, जिससे दुनिया अनजान है’. उन्होंने उद्योग जगत से जल्द ही बिहार जाने और इस अवसर से न चूकने का आह्वान किया.

नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जताया भरोसा

पीयूष गोयल कहा कि बीजेपी समर्थित नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने उद्योग जगत के लिए बिहार की अपार संभावनाओं को खोला है और भरोसा जताया कि मुंबई के निवेशक राज्य में निवेश करना पसंद करेंगे. भारत के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में युवा आबादी सहित कई फायदे हैं.

उद्योग के साथ गुणवत्ता पर बोले मंत्री पीयूष गोयल 

एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिनों में ही एक महत्वपूर्ण पहल लागू की गई. इन सौ दिनों में कई अन्य उपलब्धियां भी हासिल की गईं. हमने उद्योग के साथ गुणवत्ता के महत्व के साथ-साथ जैविक और प्राकृतिक खेती पर भी चर्चा की. हमने विभिन्न देशों के साथ किए जा रहे आपसी मान्यता समझौतों और मुक्त व्यापार समझौतों के बारे में भी बात की, जिसमें भारत के गुणवत्ता मानकों को बेहतर बनाने के लिए परीक्षण सुविधाएं शामिल हैं. इससे भारतीय उत्पादों की वैश्विक प्रतिष्ठा को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. 

आगे उन्होंने कहा कि हम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि भारत में उन्नत परीक्षण सुविधाएं कैसे स्थापित की जाएं. बड़ी प्रदर्शनियों, सम्मेलनों और संगोष्ठियों के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि अपने देश के अनूठे उत्पादों और सेवाओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित की जाए जिससे देश आगे बढ़े.

(पीटीआई से भी जानकारी)

ये भी पढ़ें: Bihar School News: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, नालंदा में 99 निजी स्कूलों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई शुरू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *