Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan review meeting Raisen took vigorous class officers ann
पार्टी ने मेहनत की नतीजे नही अच्छे मिले इसकी पार्टी समीक्षा करेगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाए थे सवाल चुनाव प्रचार में विजयपुर में उन्हें नहीं बुलाने पर ली थीं उन्होंने चुटकी. बैठक में उनके साथ मप्र सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं उदयपुरा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल, स्थानीय सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा एवं नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, एवं सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग मंत्री और क्षेत्रीय सांसद श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिशा समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें कृषि मंत्री श्री चौहान द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।1/2 #Raisen pic.twitter.com/6QZ5DgdocL
— Collector Raisen (@CollectorRaisen) November 30, 2024
आज रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर शासकीय विधि महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास किया और उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया।
भांजे-भांजियों, पढ़ो-लिखो और अपने सपनों को साकार करो, मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है। pic.twitter.com/0GSZW2vbNo
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 30, 2024
‘ज्यादातर डीएपी खाद दूसरे देशों से एक्सपोर्ट’
रायसेन सहित देश भर में DAP खाद की कमी पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश में ज्यादातर डीएपी खाद दूसरे देशों से एक्सपोर्ट किया जाता हैं. लेकिन मौजूदा हालात के कारण हमारे dap के जहाज 18 – 18 दिन तक फंसे रहते है जिस कारण Dap की कमी सामने आ रही है. लेकिन फिर भी सरकार हर संभव तरीके से किसानों को समय पर DAP खाद उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने मूल्यांकन की कही बात
रायसेन के कलेक्ट्रेट में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होने आए क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों के मूल्यांकन के साथ-साथ उन्हें अब मौके पर भी जाकर जांच पर रखने की बात कही है.
बैठक में कुछ विभागों की समीक्षा पर वह संतुष्ट हुए वहीं कुछ विभागों को लापरवाही और तैयारी पूरी नहीं करके आने पर उन्होंने कुछ अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
‘किसानों को धान का भरपूर रेट दे रहे हैं’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि उपज मंडी में धान की बंपर आवक होने के कारण धान की नीलामी मंडी में जगह कम होने के कारण दशहरा मैदान पर कराए जाने की समस्या पर कहा कि हम किसानों को धान का भरपूर रेट दे रहे हैं, बंपर आवक के कारण मंडी में जगह कम पड़ जाती है जिसको लेकर जल्दी नई मंडी की व्यवस्था बनाई जाएगी.