Uniform Civil Code UCC Issue RSS Muslim Rashtriya Manch Meets Law Commission Chairman Justice Ritu Raj Awasthi
Muslim Rashtriya Manch Meets Law Commission: देश में इस समय यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चारों ओर चर्चा का माहौल बना हुआ. कई लोग पक्ष में तो कई विपक्ष में हैं. इन सबके बीच रविवार (23 जुलाई) को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और लॉ कमीशन की मुलाकात हुई.
दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के एक प्रतिनिधिमंडल ने लॉ कमीशन के अध्यक्ष जस्टिस ऋतु राज अवस्थी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित यूनीफार्म सिविल कोड (UCC) पर अपने सुझाव सौंपे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संगठन ने एक बयान में कहा कि एमआरएम के पदाधिकारी सिराज कुरैशी और इसके राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यहां जस्टिस अवस्थी से उनके आवास पर मुलाकात की.
क्या बोले जस्टिस अवस्थी?
इस मुलाकात में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश में यूसीसी लाने के कदम का समर्थन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. एमआरएम के बयान के मुताबिक, बैठक के दौरान अवस्थी ने कहा कि यूसीसी के मसौदे को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में बहुत भ्रम है, लेकिन लोगों को किसी भी चीज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा, “अवस्थी ने यह भी कहा कि यूसीसी के बारे में अफवाह है कि इसे संसद के अगले सत्र में लाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.” एमआरएम ने अवस्थी के हवाले से कहा कि उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रक्रिया पूरी होने में लंबा समय लगेगा.”
यूसीसी पर राजनीति तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आई टिप्पणी के बाद राजनीति भी हो रही है. पीएम मोदी ने कहा था, “जब एक घर में दो कानून हों तो घर नहीं चल सकता, ऐसे में दो कानून के साथ देश कैसे चलेगा?”
ये भी पढ़ें: