Uniform Civil Code BJP Election Promise In Uttarakhand Introduced In Assembly Police Alert
Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विधेयक मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में रखा गया. सोमवार को शुरू हुए इस सत्र के दूसरे दिन यह विधेयक पेश किया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच समान नागिरक संहिता विधेयक 2024 सदन के पटल पर पेश किया. इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया. अब 2 बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
उधर, कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार सवालों से बचना चाहती है. सरकार यूसीसी पर कुछ छिपा रही है. सरकार सवालों का सामना नहीं कर सकती है इसलिए सरकार जल्दीबाजी कर रही है.
सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है और पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. सत्र की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी सभी वर्गों के लिए अच्छा होगा और इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
सीएम धामी ने अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों से सदन में सकारात्मक तरीके से विधेयक पर चर्चा करने का अनुरोध भी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को साकार करने में मददगार होगा. धामी ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान जनता के सामने यूसीसी लाने का संकल्प लिया था.ट
Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद क्या बदलेगा और क्या नहीं? यहां जानें सब कुछ
हमारी प्रतीक्षा खत्म हो रही- सीएम
उन्होंने कहा, ‘‘न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लोग यूसीसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हमारी यह प्रतीक्षा समाप्त हो रही है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पूरा देश उत्तराखंड की तरफ देख रहा है. उत्तराखंड के लिए यह एक युगांतकारी समय है. पूरे देश की नजर हमारी तरफ है कि किस प्रकार से विधेयक आता है और किस प्रकार की चर्चा होती है.’’
विपक्ष सहित अन्य कई संगठन ucc के विरोध में नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पुरी तरह अलर्ट है. किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ना छूटे इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. प्रदर्शन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं. माहौल खराब करने वाले लोगों पर पहले ही पुलिस ने नोटिस चश्मा कर दिए हैं.