Fashion

Underworld Done Dawood Ibrahim Village Two Ancestral Properties Auctioned Sold For More Than Two Crore Rupees


Maharashtra: महाराष्ट्र में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के परिवार के सदस्यों से संबंधित दो भूखंडों को शुक्रवार को हुई नीलामी में दो करोड़ रुपये से अधिक में बेच दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नीलामी का आयोजन तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेरकर्ता (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी की ओर से किया गया.

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले की खेड़ तहसील के मुंबके गांव में स्थित कुल चार संपत्तियां नीलामी के लिए उपलब्ध थीं, लेकिन इनमें से दो के लिए कोई बोली नहीं लगाई गई. उन्होंने बताया कि अन्य दो संपत्तियों के लिए क्रमश: चार लोगों और तीन लोगों ने बोली लगाई और एक ही व्यक्ति ने उन दोनों के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई. दोनों संपत्तियों की सफल बोली लगाने वाला एक ही व्यक्ति है, लेकिन अधिकारियों ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया.

बोली लगाने वाला दिल्ली का एक वकील

बोली लगाने में शामिल रहे एक व्यक्ति ने बाद में मीडिया से कहा कि सफल बोली लगाने वाला दिल्ली का एक वकील है. अधिकारी ने बताया कि 1730 वर्ग मीटर की कृषि भूमि के लिए आरक्षित मूल्य 1,56,270 रुपये के मुकाबले 3.28 लाख रुपये की उच्चतम बोली लगाई गई. नीलामी की प्रक्रिया दक्षिण मुंबई के आयकर भवन में हुई.

सभी संपत्तियां रत्नागिरी के खेड़ तालुका के मुंबाके गांव में स्थित हैं. जहां 67 वर्षीय दाऊद और उसके भाई-बहनों ने 1970 के दशक के अंत में मुंबई आने से पहले अपना शुरुआती बचपन गुजारा था. इन जब्त की गई कृषि संपत्तियों की नीलामी वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के तहत स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, 1985 और बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1998 के तहत मुंबई में आयोजित की गई थी. माना जाता है कि साल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में वांछित आरोपी इब्राहिम पाकिस्तान में है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स ने जारी किए निर्देश, कोरोना संक्रमित होने पर पांच दिन की होगी होम आइसोलेशन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *