Uma Bharti Big Statement About Contesting Assembly Elections In Jabalpur Madhya Pradesh
MP Election: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में अपनी अनदेखी से नाराज है. इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि वे 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचार भले ही करूं किंतु विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने वाली हूँ. इस अनुमान को खारिज कर दीजिए. दरअसल, कई दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रही हैं. इसी बीच,उमा भारती द्वारा अपनी पसंद के 19 नामों को विधानसभा चुनाव की टिकट के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को दो ट्वीट (अब X) करके चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम दे दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, “जो भी समाचार छपता है वह तथ्य एवं अनुमान दोनों के मेल से बनता है. कई बार अनुमान सत्य पर भारी पड़ जाता है और अनुमान गलत होता है. मैं मध्य प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचार भले ही करूं किंतु मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली हूं. आप इस अनुमान को खारिज कर दीजिए.
यहां बताते चलें कि सोशल मीडिया में वायरल 19 लोगों को टिकट देने की पैरवी करने वाली चिट्ठी पर भी उमा भारती ने ट्वीट करके सफाई दी थी. उमा भारती ने लिखा कि, “मेरे ऑफिस से मीडिया जगत के बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है, क्या उमा भारती जी ने बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की सूची लिखित में पार्टी को भेजी है? मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है. इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है, हां मेरी चर्चा में यह नाम भी शामिल रहे हैं, बीजेपी का हर उम्मीदवार मेरा है.”
लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं उमा भारती
बता दें कि इन दिनों बीजेपी नेता उमा भारती सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय है. पार्टी को किन्ही मुद्दों पर सलाह और सुझाव देने के अलावा वह अपनी नाराजगी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए व्यक्त कर रही है. एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि हो सकता है, उमा भारती अगला लोकसभा चुनाव लड़े? क्योंकि उन्होंने फिलहाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को ही खारिज किया है.
ये भी पढ़ें: