Fashion

Ulgulan Nyay Rally Clash between RJD Congress India Alliance Rally Ranchi BJP shared Video | रांची में इंडिया गठबंधन रैली में RJD-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, BJP बोली


Clash In I.n.d.i.a Alliance Rally Ranchi: रविवार को रांची में इंडिया गठबंधन की रैली हिंसक झड़पों की भेंट चढ़ गई, जब दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. जब इंडिया गठबंधन के नेता एक विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे, तो कथित तौर पर कुछ मुद्दों पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

बताया जा रहा है कि जब गठबंधन के नेता लोगों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. 

अमित मालवीय ने साधा निशाना
पूरे मामले में बीजेपी नेता अमित मालवीय भी निशाना साधते नजर आ रहे हैं.  उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर लिखा है कि ऐसे ‘हाथ बदलेगा हालात’? राँची में इंडी गठबंधन की सभा में मारपीट का मनोरम दृश्य. इसका ‘सीट शेयरिंग’ को लेकर चल रहे घमासान से कुछ लेना-देना नहीं है.

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत किया हस्तक्षेप
दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई और उन्होंने एक-दूसरे पर कुर्सियां ​​और लाठियां फेंकी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया लेकिन जब तक वे पहुंचे, कुछ लोग पहले ही घायल हो चुके थे. रैली के दौरान अचानक हुई हिंसा से अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग कार्यक्रम स्थल से ‘भागने’ लगे. इससे कुछ लोग जमीन पर गिरकर चोटिल भी हो गए.

गंभीर रूप से हो गए घायल
खबरों के मुताबिक यह विवाद चतरा से राजद और कांग्रेस प्रत्याशी केएन के समर्थकों के बीच हुआ. झड़प के दौरान के.एन. त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए. के.एन. त्रिपाठी झारखंड कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि कम से कम 10-15 बाहरी लोगों ने अराजकता और अव्यवस्था पैदा करने के मकसद से रैली में घुसपैठ की थी. जब राजद और कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हुई तो मंच पर इंडिया गुट के शीर्ष नेता भी मौजूद थे.

14 राजनीतिक दलों ने लिया हिस्सा 
झारखंड में 13 मई से शुरू होने वाले चार चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. राज्य की राजधानी रांची में रैली में कुल 14 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया. कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) के लिए एक मेगा शक्ति प्रदर्शन में ‘उलगुलान न्याय’ रैली को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: ‘हम अपना हक मांगते है तो जेल में डाल देते हैं’, रांची की रैली में कल्पना सोरेन ने पढ़ा हेमंत सोरेन का संदेश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *