UK Foreign Minister David Lammy paid tribute to former PM Manmohan Singh said his legacy is shaping modern India
Manmohan Singh Death: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साहसिक आर्थिक सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसी विरासत है जो आधुनिक भारत को आकार दे रही है. पूर्व प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लैमी ने भारत और ब्रिटेन के बीच समृद्ध द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखने का श्रेय भी सिंह को दिया.
लैमी ने शुक्रवार (27 दिसंबर, 2024) शाम ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह के साहसिक आर्थिक सुधारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बदल दिया. उनकी विरासत आधुनिक भारत को आकार दे रही है, और उनके दृष्टिकोण ने आज की ब्रिटेन-भारत साझेदारी की नींव रखी. उनके परिवार और भारतीय लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’’
26 दिसंबर को हुआ पूर्व पीएम का निधन
भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया था. वह 92 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर, 2024) को पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर किया गया.
परिवार को दी संवेदनाएं
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री और वैश्विक राजनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने साहसिक आर्थिक सुधारों के माध्यम से भारत के हितों को आगे बढ़ाया और भारत को विश्व मंच पर उचित स्थान पर लाने तथा वित्तीय संकट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन को हमेशा तीन ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों के साथ मनमोहन सिंह की अमूल्य साझेदारी पर गर्व रहेगा और हमारे दो महान विश्वविद्यालयों के पूर्व छात्र के रूप में उन पर गर्व रहेगा. मेरी संवेदनाएं और शुभकामनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं.’’
पूर्व पीएम के कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन में तीन प्रधानमंत्री हुए
मनमोहन सिंह के दो कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन में तीन प्रधानमंत्री हुए. इनमें लेबर पार्टी से टोनी ब्लेयर और गॉर्डन ब्राउन तथा कंजर्वेटिव पार्टी से डेविड कैमरन. कैमरन ने अपने संस्मरण में सिंह को संत व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनके साथ बहुत अच्छा तालमेल था.