Ujjain rape case is trending Congress Priyanka Gandhi including Jitu Patwari Kamal Nath attack BJP ANN
MP Politics: उज्जैन में फुटपाथ पर महिला के साथ रेप की घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्रेंड कर रही है. अभी तक हजारों से ऊपर पोस्ट किये जा चुके हैं. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी सहित अनेक नेता पोस्ट कर चुके हैं. कांग्रेस ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है.
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ रेप की घटना अत्यंत भयावह है. पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे. उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है.”
वहीं राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ”उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है. महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है. प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं हो रही हैं. समय आ चुका है कि महिला सुरक्षा के लिए समाज के नैतिक उत्थान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं – सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं. बेहतर नागरिक, बेहतर व्यवस्था को जन्म देता है और बेहतर व्यवस्था ही एक बेहतर समाज बनाती है”.
उज्जैन में रेप की घटना से सियासी हलचल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार घेरा. उन्होंने कहा, “धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है. यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर का यह हाल है, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझ जा सकते हैं. दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है. अब गृहमंत्री या मुख्यमंत्री नहीं, प्रदेश सरकार के एक-एक मंत्री से सवाल है, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो. बेशर्मी से भरी निर्लज्ज व्यवस्था के खून में आखिर उबाल कब आएगा?”
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से हो ठप चुकी है. उन्होंने कहा लूट और रेप के मामले हर जगह से सामने आ रहे हैं. उज्जैन में रेप की घटना बुधवार की बताई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ. कोतवाली सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि भीख मांगकर गुजारा करती है. उसने आरोपी का नाम लोकेश बताया है. पीड़िता के मुताबिक शादी का झांसा देकर आरोपी ने पहले शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में गलत काम किया.
ये भी पढ़ें-
तुलसी सिलावट के काफिले की गाड़ी ने मारी टक्कर, मंत्री ने घायल मां-बेटी को भेजा अस्पताल