Fashion

Ujjain Man entered Garba pandal after changing his name in MP police took him custody ANN


Ujjain Latest News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सभी गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के आने को लेकर रोक लगाया गया है. इसके बावजूद कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें नाम बदलकर पंडाल में घुसने की कोशिश की गई. ताजा मामला उज्जैन के पवासा क्षेत्र का है, जहां एक युवक अपना नाम राहुल बताकर गरबा पंडाल में घुस गया. जब लोगों को उस पर शक हुआ तो जांच पड़ताल की गई. तब पता चला कि उसका नाम फिरोज है.

पुलिस अधिकारी रविंद्र कटारे ने बताया कि पवासा क्षेत्र के गरबा पंडाल में एक युवक पर शक होने पर लोगों ने पुलिस से मदद मांगी. पुलिस गरबा पंडाल के आसपास ही मौजूद थी. वहीं पवासा थाने के पुलिसकर्मी विनोद ठाकुर ने जब युवक से उसका नाम पूछा था, तो उसने अपना नाम राहुल बताया था. बाद में जब दस्तावेज देखे गए तो वह फिरोज निकाला.

लोगों ने की पिटाई
इसके बाद उसकी तलाशी ली गई, तो युवक के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. वहीं जब पता चला कि राहुल नाम बता कर गरबा पंडाल में घुसने वाला शख्स फिरोज है, तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. हालांकि, वहां मौजूद पुलिस ने उसे बचा लिया और थाने ले जाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की.

उज्जैन के कई गरबा पंडाल में प्रतिदिन लव जेहाद को लेकर अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. पावसा में फिरोज के पकड़े जाने के बाद लव जिहाद को लेकर मंच से अनाउंसमेंट किया गया. लोगों से अपील की गई कि वे पंडाल में संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तुरंत आयोजकों को सूचना दें, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके. 

इसे भी पढ़ें: Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन पर MP के CM मोहन यादव समेत इन नेताओं ने जताया दुख, बोले- ‘भारतीयों के लिए अपूरणीय क्षति’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *