Ujjain Mahakal Temple Fire BJP congress candidates Mahesh Parmar Anil Firojiya meet injured ANN
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को हुए हादसे ने बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को एक्टिव कर दिया. अस्पताल में घायलों से मिलने की होड़ मच गयी. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार पीड़ितों से मिलकर जल्द ठीक होने की कामना करने लगे. आग में झुलसे 8 लोगों को इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल ले जाया गया है.
वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मिलने अरबिंदो हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों और घायलों के बारे में जानकारी ली. डॉक्टरों को उचित इलाज के भी निर्देश दिये. खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए थे. अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के बाद मुख्यमंत्री उज्जैन के लिए रवाना होंगे.
महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना पर राजनीति
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आग की चपेट में आए आठ लोगों का इलाज इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि गर्भगृह में आगजनी की घटना के कारणों का पता चल नहीं सका है. कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. कहा जा रहा है कि गुलाल फेंकने के दौरान हादसा हुआ.
उज्जैन में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. बीजेपी सांसद के बाद कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आगजनी की घटना पर सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग की. बता दें कि भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. होली के जश्न में हादसा होने से हड़कंप मच गया. हादसे में 14 लोगों के घायल होने की खबर है.
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मिलने के लिए अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। pic.twitter.com/Xfshat5XaK
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) March 25, 2024
कांग्रेस प्रत्याशी बोले-परिसर में सुरक्षा की खुली पोल
जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने से 14 घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आगजमनी की घटना पर राजनीति शुरू हो रही है. बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने घायलों के परिजनों से भी बातचीत की. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने प्रदेश सरकार से घायलों को जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई. महेश परमार ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने जाना चाहिए. घटना ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है.
Ujjain Mahakal Temple Fire: महाकालेश्वर मंदिर में आरती के दौरान कैसे भड़की आग? अब हुआ ये खुलासा