Fashion

Ujjain Laddu prasad will be available from ATM machine in Mahakal Mandir payment by QR Code ANN


Ujjain Mahakal: उज्जैन में भगवान महाकाल के भक्तों को बड़ी सुविधा मिली है. भक्तों को अब प्रसाद के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा. एटीएम वेंडिंग मशीन के जरिए भक्त आसानी से प्रसाद ले सकेंगे. आधुनिक मशीन का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया. वेद ऋचाओं की गूंज के बीच महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ हुआ.

महाकालेश्वर मंदिर में क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने के बाद प्रसाद लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा. मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी को ऑटोमेटिक मशीन का ऑर्डर दिया था. मशीन से 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट श्रद्धालु प्राप्त कर सकेंगे. हाईटेक सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में फिलहाल उपलब्ध नहीं है. महाकालेश्वर मन्दिर में प्रबंध समिति का लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई है. दर्शनार्थियों को हाइजीनिक लड्डू प्रसाद मिलता है.

महाकाल में अब चढ़ावे के लिए ATM से मिलेगा प्रसाद, हाईटेक सुविधा से भक्त निहाल, कैसे होगा पेमेंट?

महाकाल मंदिर में एटीएम से मिलेगा लड्डू प्रसाद

2021 में महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति का लड्डू प्रसाद 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला प्रथम धार्मिक संस्थान बताया गया है. भारत सरकार के एफएसएसएआई की तरफ से महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति को सेफ भोग प्‍लेस का प्रमाण पत्र भी प्राप्‍त है. महाकालेश्वर मंदिर में हर साल 50 करोड़ से ज्यादा का प्रसाद श्रद्धालु लेते हैं. एटीएम मशीन शुरू हो जाने से श्रद्धालुओं को लड्डू का प्रसाद लेने में बड़ी सुविधा हो गयी है.

हाईटेक सुविधा शुरू होने पर भक्तों ने जताई खुशी

बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद लेने के लिए भक्तों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. हाईटेक व्यवस्था शुरू होने से श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रसाद के लिए भक्त क्यूआर कोड स्कैन ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. जेपी नड्डा ने महाकाल मंदिर पहुंचकर परिवार के साथ भगवान का आशीर्वाद लिया. बीजेपी अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, विष्णु दत्त शर्मा सहित कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें-

महाकाल की शरण में पहुंचे मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल, भस्म आरती में लिया आशीर्वाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *