Fashion

Ujjain Congress to hold Halla Bol Movement on 16 August against BJP Government ANN


MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन (CM Mohan Yadav Home Town Ujjain) में 16 अगस्त को कांग्रेस (Congress) हल्ला बोल आंदोलन (Halla Bol Movement) करेगी. हल्ला बोल आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेताओं के आने की संभावना है.

कांग्रेस का दावा है कि हजारों कार्यकर्ता 16 अगस्त को इंदौर में जुटेंगे. तराना से विधायक महेश परमार ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के बैनर तले पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जा रहा है.

इसी कड़ी में 16 अगस्त को बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन का कार्यक्रम 14 अगस्त को तय किया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्योता भेजे जाने लगे थे. जिला प्रशासन से आंदोलन की अनुमति भी मिल गयी थी. अचानक अनुमति को निरस्त कर दिया गया. 14 अगस्त की जगह नई तारीख मिल गयी. नई तारीख के रूप में 16 अगस्त पर प्रशासन ने सहमति जताई.

बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट से दो-दो हजार कार्यकर्ता उज्जैन पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन का मकसद आम लोगों की समस्याओं को कांग्रेस के मंच से उठाना है. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि शहीद पार्क में आम सभा होगी. कांग्रेस के नेता सभा में बीजेपी सरकार की जन विरोधी नितियों को उजागर करेंगे.

आम सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता कलेक्टर कार्यालय की ओर पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन मध्य प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है. सत्ता पक्ष के खिलाफ कांग्रेस शक्ति का प्रदर्शन करेगी. आंदोलन के जरिये कार्यकर्ताओं में जान फूंका जायेगा. हल्ला बोल आंदोलन के लिए नेताओं को जिम्मेदारी दी जाने लगी है. 

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर पहुंचे BJP विधायक पर क्यों FIR दर्ज करने की उठी मांग? कांग्रेस ने लगाए ये आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *