Fashion

Udit Raj Congress Met Delhi Police Commissioner and Asked for his security After Statement on BSP Mayawati Akash Anand


Udit Raj Met Delhi Police Commissioner: कांग्रेस नेता उदित राज की ओर से मायावती को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी घमासान तेज है. इस बीच उदित राज ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीएसपी प्रमुख मायावती और आकाश आनंद के इशारे पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ”मायावती और आकाश आनंद के इशारे पर बसपा के समर्थकों द्वारा मुझे जान से मारने पर इनाम घोषित करने और कॉल व सोशल मीडिया द्वारा लगातार धमकी के ख़िलाफ़ कार्यवाही हेतु दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके आवेदन दिया और अपनी सुरक्षा की मांग की.”

धमकी भरे सैकड़ों कॉल आए- उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”17 फरवरी को हमने लखनऊ में मायावती जी के बारे में बोला. उसके बाद खुद आकाश आनंद ने पोस्ट कर धमकी दी है. उसका परिणाम ये हुआ कि धमकी भरे सैकड़ों कॉल आए. करीब 30 कॉल को खुद मैंने रिकॉर्ड करके पेन ड्राइव में पुलिस कमिश्नर को दे दिया.” 

‘मायावती बीजेपी की बी टीम हैं ये स्थापित हो गया’

कांग्रेस के पूर्व सांसद ने आगे कहा, ”आश्चर्य है कि 17 फरवरी को रात में करीब 1 बजकर 30 मिनट पर अमित मालवीय का पोस्ट आता है और मामला तूल पकड़ लेता है. बीजेपी, जेडीयू और अपना दल के नेता टूट पड़ते हैं. सभी मायावती के सपोर्ट में आ गए. मैंने जो लखनऊ में कहा था कि मायावती बीजेपी की बी टीम हैं वो पूरी तरह से स्थापित हो गया. 

एक लाख का इनाम मेरे ऊपर रखा गया- उदित राज

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”अब वीडियो जारी हुए हैं और एक लाख का इनाम मेरे सिर पर रखा गया है. ये सब आकाश आनंद के उकसाने पर हो रहा है. मैं पुलिस कमिश्नर से मिला और कहा कि मेरी जिंदगी का सवाल है, मुझे सुरक्षा दिया जाना चाहिए और मायावती, आकाश आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए. पुलिस कमिश्नर ने हमें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है.’

उदित राज ने क्या कहा था?

लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने BSP प्रमुख मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ”अपने सगे संबंधियों को कैसे मारोगे? तो श्री कृष्ण ने कहा कि कोई सगा संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और अपने लोगों को ही मार दो. आज हमारे श्री कृष्ण ने उसी मोड़ पर कह दिया है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसी को मार दो. मायावती ने सामाजिक आंदोलन का जो गला घोंटा हैं, ऐसे में अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है.”

ये भी पढ़ें:

कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, बोले- यहां से मिलती है ऊर्जा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *