Udham Singh Nagar Diwali Day female doctor firing pistol Making video under Arms Act case filed ann
Udham Singh Nagar News: दीपावली की रात को पटाखे की जगह लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना महिला डॉक्टर को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर डॉक्टर का पिस्टल से फायरिंग करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. एसएसपी के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर की रहने वाली महिला डॉक्टर आंचल ढींगरा ने दीपावली की रात को थाना गदरपुर क्षेत्रांतर्गत करतारपुर फार्म हाउस पर थार जीप पर खड़े होकर पिस्टल से पांच राउंड की फायरिंग की और फायरिंग का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर दिया. फायरिंग का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी.
क्या बोले एसएसपी मणिकांत
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.उन्होने कहा कि लाइसेंस असलहे का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
महिला डॉक्टर का निजी क्लीनिक
दीपावली की रात को थार जीप पर खड़े होकर पिस्टल से एक एक कर पांच फायर करने वाली महिला डॉक्टर आंचल ढींगरा दांतों का निजी क्लीनिक चलाती है. फायरिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है.
( उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)